#बिल_को_जानो: नए बिल से पहले आया था ‘मॉडल’ APMC एक्ट, पर किसान कि चिंता है किसे !
धरना स्थल पर ही उगाने लगे फसल, मोदी सरकार अब क्या करेगी !

नई दिल्ली: किसानों ने अब धरना स्थल पर ही फसल उगानी शुरू कर दी है. किसान लंबे आंदोलन का मन बना कर दिल्ली पहुंचे हैं और झोंपड़ियों के साथ ही अब जरूरी सामान की खेती भी शुरू कर दी है. ताकि, उनको खाने-पीने के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े.
खास बात यह है कि खाली पड़ी जमीन को ही किसानों ने खेत में तब्दील कर दिया है. काफी मेहनत के बाद उन्होंने उसे खेती के रूप में काम लाना शुरू किया है. उन्होंने अभी वहां प्याज बोना शुरू किया है. साथ ही कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे पूरे इलाके में प्याज बोएंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान धरने पर बैठे हैं. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का वे विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये कानून किसानों के विरोध में है. पिछले करीब डेढ़ माह से किसान धरने पर बैठे हुए हैं.