गेहूं की आवक बढ़ी तो सड़कों पर डालनी पड़ रही फसल, कई स्थानों पर खरीद ही रोकी
MSP पर धान खरीद का बना ‘रिकार्ड’, सवा लाख करोड़ की सरकार ने की खरीददारी

नई दिल्ली: ताजा किसान संगठनों के आंदोलन में एमएसपी (MSP) को लेकर खास मांग की जा रही है. इसे कानूनी दर्जा देने की मांग पर संगठन अड़े हुए हैं. इस बीच एमएसपी पर धान की रिकार्ड खरीददारी की गई है. अक्टूबर-2020 से लेकर अब तक (खरीफ मार्केटिंग सीजन) में सरकार ने 1 लाख 26 हजार 418 करोड़ (126418.70 करोड़) के धान की खरीददारी की है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार धान की खरीददारी पिछली दफा के अपेक्षाकृत 15 प्रतिशत ज्यादा हुई है. सरकार ने छह सौ 69 लाख 59 हजार (669.59 लाख) टन धान एमएसपी पर खरीदा है. यह आंकड़ा तीन मार्च तक का है. इसी दौरान पिछले साल यह आंकड़ा पांच सौ 83 लाख 34 हजार (583.34 लाख) टन था.
पूरी खरीददारी में से लगभग 30 प्रतिशत पंजाब का हिस्सा है. सरकार का कहना है यह खरीददारी अभी जारी रहेगी.