#बिल_को_जानो: नए बिल से पहले आया था ‘मॉडल’ APMC एक्ट, पर किसान कि चिंता है किसे !
पंजाब के बरनाला में किसान-मजदूर हुए एकजुट, 27 फरवरी को दिल्ली कूच की चेतावनी

पोस्टर और स्लोगन के जरिए जागरूकता का प्रयास
नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन एकता और पंजाब खेत मजदूर यूनियन की बरनाला सभा को काफी सफल माना जा रहा है. संगठनों का दावा है कि अनाज मंडी में हुई इस सभा में करीब ढाई लाख किसान-मजदूर जुटे थे. किसान नेता इतने गदगद हैं कि उन्होंने उत्साहित होकर 27 फरवरी को दिल्ली बार्डर कूच करने का ऐलान कर दिया है.
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां न कहा कि प्रधानमंत्री समझ रहे हैं कि पंजाब के किसानों का आंदोलन ठंडा पड़ गया है. और, किसान पहले की तरह उग्र नहीं हैं. तो अब 27 फरवरी को किसानों के तेवर का पता लग जाएगा. उन्होंने जोड़ा कि दिल्ली बार्डर पर जबरदस्त तरीके से किसान-मजदूर एकता दिवस मनाया जाएगा.
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस बार यह तय किया गया है कि 8 मार्च को महिला किसान दिल्ली बार्डर पर ही महिला दिवस मनाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन को बनाए रखन के लिए किसान और मजदूरों की एकता बहुत जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि ट्रैक्टर परेड के दौरान साजिश के तहत हिंसा कराई गई थी. लेकिन, साजिशकर्ता मकसद में सफल नहीं हो पाया.