Hydroponic Farming: बिना मिट्टी भी खेती मुमकिन! जानिए घर की बालकनी में कैसे उगाएं सब्जियां
PM Kisan Smam Yojana: अब कृषि उपकरणों को खरीदने पर मिलेगी 80 प्रतिशत तक सब्सिडी, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं और अपनी मेहनत से अनाज उगाते हैं। जैसे सीमा पर एक फौजी देश की रक्षा करता है। वैसे ही किसान भी अनाज पैदा करने के लिए खूब मेहनत करता है। बढ़ती महंगाई का असर अब खेती पर भी दिखने लगा है। कृषि उपकरण महंगे हो गए हैं, इसलिए जो गरीब किसान हैं वो अभी भी पुराने तौर तरीकों से ही खेती करने को मजबूर हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने साल 2020 में स्माम योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत किसान को कृषि से जुड़े हुए उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। योजना के तहत किसान को कृषि उपकरण के लिए 80 प्रतिशत तक कि सब्सिडी मिलेगी। आसान भाषा में समझें तो मान लीजिए कोई कृषि उपकरण 100 रुपये का है तो इसमें किसान को 20 रुपये ही देने हैं। सरकार 80 रुपये का अनुदान देगी। अगर आप भी एक किसान है तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते है कैसे…..
इस योजना से होने वाले लाभ
- इस योजना से किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी।
- अच्छे उपकरणों की मदद से पैदावार भी बढ़ेगी और आय भी ज्यादा होगी।
- इस योजना के तहत उपकरण खरीदने के लिए 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है।
- इस योजना का लाभ समाज के OBC,SC,ST वर्ग के लोगों को ही मिलेगा।
- किसान को इस योजना का लाभ उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही मिलेगा।
जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- मोबाइल नंबर
- जमीन के कागजात
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर विजिट करना होगा।
- होम पेज पर ही पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा।
- पंजीकरण के लिए 4 विकल्प होंगे, आवेदक को farmer पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आया पंजीकरण का फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से और ध्यान से भरकर सब्मिट कर दें।
- इसके बाद आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा।
Source: https://www.amarujala.com/photo-gallery/agriculture/pm-kisan-samam-yojana-government-provide-subsidy-on-farming-equipment-know-full-details-about-this-scheme